प्रौद्योगिकी उन्मुख सहायता
वर्तमान में जहां देखो वहां अंधी दौर जारी है, इसमें मनुष्य भूल जाता है कि वह इस धरा पर सभी प्राणियों में से सबसे श्रेष्ठ प्राणी माना जाता है । वह इस धरा पर भौतिक संपत्ति नहीं, बल्कि समाज के हित में जीने के लिए आया है, आध्यात्मिक शक्ति जोड़ने आया है । मनुष्य कितनी अधिक मात्रा में भौतिक संपदा क्यों ना जोड़ ले वह उसके साथ नहीं जाती है। वह खाली हाथ यहां आया था और खाली हाथ ही विदा हो जाएगा ।